डॉलर-रुपया : क्या 85 रुपये के नीचे जायेगा डॉलर? जमाल मेकलाई से बातचीत
इस साल फरवरी में 1 डॉलर की कीमत 88 रुपये पर पहुँच गयी थी और लोग अटकलें लगा रहे थे कि कहीं यह भाव 90 रुपये के ऊपर न चला जाये। मगर वहाँ से रुपये में वापस मजबूती लौटी है और अब फिर से डॉलर का मूल्य 85 रुपये के आस-पास आ गया है।