
ऐक्सिस कैपिटल ने कुशाग्र कुमार को अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) और बीएफएसआई प्रमुख (इन्वेस्टमेंट बैंकिंग) बनाया है।
कुशाग्र कुमार इससे पहले एवेंडस में निदेशक - निवेश बैंकिंग की भूमिका निभा रहे थे, जहाँ वे जून 2021 से जुड़े हुए थे। इससे पहले उन्होंने ईवाई, जेएम फाइनेंशियल, जेएम मॉर्गन स्टैनले और बैंक ऑफ अमेरिका में भी अपनी सेवाएँ दी थीं। वित्तीय क्षेत्र में उनका कार्य अनुभव लगभग दो दशकों का है।
ऐक्सिस कैपिटल देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक ऐक्सिस बैंक की निवेश बैंकिंग और इक्विटी शाखा है। ऐक्सिस कैपिटल से जुड़ने को लेकर अपनी टिप्पणी में कुशाग्र कुमार ने कहा है कि ऐक्सिस कैपिटल भारत में पूर्ण सेवाओं वाला एक प्रमुख निवेश बैंक है, जो लगातार शीर्ष पंक्ति में रहा है। मैं बीएफएसआई ग्राहकों को हर तरह की सेवाएँ उपलब्ध कराने और (ऐक्सिस कैपिटल के) इस कारोबार को और गहरा बनाने की आशा करता हूँ। (शेयर मंथन, 9 फरवरी 2024)