
इस हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।अमेरिकी बाजारों में चार दिनों की गिरावट थमती दिखी। अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखा गया।
डाओ 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं IT शेयरों में दबाव देखा गया। नैस्डैक में पांचवे दिन गिरावट देखा गया। एसजीएक्स (SGX) की आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की भी मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,476 का निचला स्तर जबकि 17,644 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,559 का निचला स्तर जबकि 59,109 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 39,200 का निचला स्तर जबकि 39,596 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 37 अंक या 0.06% चढ़ कर 58,803, निफ्टी 50 (Nifty 50) 3 अंक या 0.02% गिर कर 17,539 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 120 अंक या 0.30% चढ़ कर 39,421 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 60 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से 245 अंक संभला। वहीं निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 220 अंकों की रिकवरी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.16% की मामूली कमजोरी देखी गई। निफ्टी 500 में 0.30% की बढ़त देखी गई। निफ्टी बैंक में 0.95% चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 1.36% और निफ्टी स्मॉलकैप में 0.20% की तेजी रही। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 6.40%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 4.14%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.5% और एशियन पेंट्स में 3.30% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.75%, श्री सीमेंट 4.7%,इंफोसिस 4.5% और रिलांयस इंडस्ट्रीज 3.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते शानदार बढ़त वाले वाले शेयरों में पोली मेडिक्योर 19%, ईआईएच (EIH) 14%, एचएलई ग्लासकोट 13.4% और टीसीएनएस क्लोदिंग में 13% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते गिरावट वाले शेयरों में हिंदुजा ग्लोबल 9.6%, गुजरात अंबुजा 9%, रूट मोबाइल 8.3% और यूफ्लेक्स 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। मिडकैप के चढ़ने वाले शेयरों में एस्कॉर्ट्स कुबोटा 13%, अशोक लेलैंड 9.5%, एस्ट्रल 9.3% और जेएस डब्लू एनर्जी 9% तक चढ़ कर बंद हुए। मिडकैप के गिरने वाले शेयरों में डॉ लाल पैथलैब्स 7%, टाटा एलेक्सी 6.8%, पीबी फिनटेक 5.6% और कंटेनर कॉरपोरेशन 5.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। स्मॉलकैप में चढ़ने वाले शेयरों में सफायर फूड्स 8%, जीएमएम फॉडलर 7.5%, एइजिस लॉजिस्टिक्स 6.7%, कार्बोरंडम यूनिवर्सल 6.3% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप में गिरने वाले शेयरों में बीएएसएफ इंडिया (BASF) 4.55%, इंडिगो पेंट्स 4.5%, वेलस्पन इंडिया 4.3% तक गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में चढ़ने वालों में ओबेरॉय रियल्टी 6%, डीएलएफ 4% (DLF), मैक्रोटेक डेवलपर्स 3% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते ऑटो के चढ़ने वाले शेयरों में एस्कॉर्ट्स 13%, अशोक लेलैंड 9.5%, टीवीएस मोटर्स 7.5% और भारत फोर्ज 4.7% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। कोलगेट 7%, टाटा कंज्यूमर 4%, आईटीसी (ITC) 3.3% और गोदरेज कंज्यूमर 2% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते आईटी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। आईटी के गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 5.3%, इंफोसिस 4.5%, एम्फैसिस 4.2%, माइंडट्री 3.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं एनर्जी शेयरों में गिरने वालों में ओएनजीसी 3%, पावरग्रिड 2.7%, बीपीसीएल (BPCL) 2% और एनटीपीसी (NTPC) 1% तक गिर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2022)
Add comment