शेयर मंथन में खोजें

हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने शुरू की वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर (AC) की नयी इकाई

हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने 'मेक इन इंडिया' के तहत वॉशिंग मशीन बनाने की नयी इकाई लगायी है।

कंपनी ने यह इकाई राजस्थान के घिलोथ में लगायी है। कंपनी यहाँ पर पहले से ही एयर कंडीशनर (AC) का उत्पादन कर रही है। यह इकाई बहुत ही एडवांस्ड रोबोटिक सिस्टम से लैस है।
इस इकाई की सालाना उत्पादन क्षमता 3 लाख वॉशिंग मशीन बनाने की है, जिसे भविष्य में बढ़ा कर 5 लाख तक किया जा सकता है। कंपनी की इस इकाई के जरिये वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर (AC) के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना है। उच्च तकनीक से लैस होने के साथ ऑटोमेशन और रोबोटिक टच प्वाइंट के कारण इस श्रेणी में उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है।
इस इकाई में हो रहे काम पर निगरानी के लिए मैन्युफैक्चरिंग एक्जीक्यूशन सिस्टम यानी एमईएस (MES) लगाया गया है। इसकी मदद से रियल टाइम में निगरानी और समय की बचत के साथ उत्पादन चक्र पर भी नजर रखा जाता है।

कंपनी ने यह इकाई आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बनायी है। इस इकाई का उद्घाटन नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने किया है। 50 एकड़ में फैली इस ग्रीनफील्ड वॉशिंग मशीन इकाई से कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी से कंपनी की 2022 में वॉशिंग मशीन के 20 और एसी के 50 नये मॉडल बाजार में लाने की योजना है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"