महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में सीएनजी (CNG) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। महानगर गैस ने सीएनजी की खुदरा कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती का फैसला किया है। कटौती के बाद सीएनजी की नई कीमत 76 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने घरेलू पीएनजी (DPNG) यानी डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। एमजीएल (MGL) ने पीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति एससीएम (SCM) की कटौती की है। कटौती के बाद पीएनजी की नई कीमत 47 रुपये प्रति एससीएम (SCM) हो जाएगी। कीमतों में कटौती के बाद नई दर 2 अक्टूबर से लागू मानी जाएगी। कंपनी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती का फैसला सरकार की ओर से नेचुरल गैस की कीमतों में किए गए संशोधन के बाद लिया गया है। आपको बता दें कि सरकार हर महीने की पहली तारीख को नेचुरल गैस प्राइसिंग फॉर्मूला के तहत घरेलू उत्पादन के लिए दाम तय करती है। कीमतों में कटौती के जरिए कंपनी का लक्ष्य घरेलू के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में खपत को बढ़ाना है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में सीएनजी की कीमतों में 8 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति एससीएम (SCM) की कटौती की थी।
(शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2023)
Add comment