
टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल में आज बड़ा सौदा देखने को मिला। यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए हुआ। खास बात यह है कि यह ब्लॉक डील कंपनी के दो प्रोमोटर्स के बीच हुआ है।
आपको बता दें कि भारती टेलीकॉम लिमिटेड यानी Bharti Telecom Limited (BTL) ने ICIL (Indian Continent Investment Limited) यानी आईसीआईएल से 1.35% हिस्सा खरीदा है। ब्लॉक डील के जरिए 8.1 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ है। इन शेयरों में ब्लॉक डील 1023 रुपये के भाव पर हुआ है। यह भाव कंपनी के पिछले बंद स्तर से करीब 2 फीसदी के प्रीमियम पर है। BTL ने ब्लॉक डील के जरिए 1.35% हिस्सा खरीदा है। यह हिस्सेदारी बीटीएल ने 8,286.30 करोड़ रुपये में खरीदा है। कंपनी ने पहली बार 29 नवंबर को 1000 रुपये का स्तर छुआ था। कंपनी में खरीदारी पिछले हफ्ते उस रिपोर्ट के बाद देखने को मिली जिसमें सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ आने की खबर थी। अगर ऐसा होता है तो भारती ग्रुप की ओर से पिछले एक दशक में पहला आईपीओ होगा। कंपनी का शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर 0.16% गिर कर 1012.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 1 दिसंबर 2023)
Add comment