शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ हर्षद चेतनवाला ने संवत 2082 के लिए निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को क्यों चुना?

मिड कैप फंड्स में निवेश करते समय स्थिरता और लगातार परफॉर्मेंस सबसे महत्वपूर्ण कारण होते हैं, और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड इस मामले में एक भरोसेमंद विकल्प साबित होता है।

पिछले साल भी इस फंड को मिड कैप कैटेगरी में टॉप फंड्स में गिना गया था, और इस साल भी विशेषज्ञों का मानना है कि यह फंड अपनी कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस के चलते टॉप थ्री या टॉप फाइव फंड्स की लिस्ट में आसानी से शामिल होगा। आज के समय में इस फंड का लगभग 98% पोर्टफोलियो इन्वेस्टेड है। निवेश का अलोकेशन संतुलित है। करीब 50% लार्ज कैप कंपनियों में, 48% मिड कैप में और केवल 2% स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है। यह संतुलन निवेशकों को स्थिरता और ग्रोथ, दोनों का लाभ देता है। लार्ज कैप में निवेश फंड को जोखिम कम करने में मदद करता है, जबकि मिड कैप में निवेश संभावित अल्फा और अधिक रिटर्न की संभावना पैदा करता है।  निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड भारत के पुराने मिड कैप फंड्स में से एक है। अपनी लंबी उम्र के बावजूद यह फंड लगातार बेहतर प्रदर्शन करता रहा है, जिससे निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद और स्थिर विकल्प बना हुआ है। इस फंड की साख और ट्रैक रिकॉर्ड इसे मिड कैप निवेशकों के लिए प्राथमिक पसंद बनाते हैं।


(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख