शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें सोने और चांदी की कीमतों का विश्लेषण, आगे क्या होने वाला है?

सोने और चांदी की कीमतों में आगे क्या होने वाला है? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में सोना और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। लेकिन जैसा कि हर तेज़ी किसी समय पर एक “जंक्शन” पर रुकती है, वैसे ही अब सोने और चांदी दोनों में करेक्शन और ठहराव का दौर देखने को मिल रहा है। इस स्थिति ने निवेशकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे क्या किया जाए। मुनाफा बुक किया जाए या इस गिरावट को एक नए अवसर के रूप में देखा जाए। सोना और चांदी दोनों में मौजूदा करेक्शन को घबराने की बजाय एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। जियोपॉलिटिकल अस्थिरता, डॉलर पर घटता भरोसा, और बढ़ती सेंट्रल बैंक खरीदारी ये सभी संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि कीमती धातुओं का लंबी अवधि का ट्रेंड अब भी पॉजिटिव है।


(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख