सरकारी कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी गेल (GAIL) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 25.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुनाफा 2177 करोड़ रुपये से बढ़कर 2724 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय में 4.2% की हल्की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी की आय 32,317.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,673.8 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 27.3% की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 3557.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4528.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्जिन 11% से बढ़कर 13.45% हो गया है। कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन और मुनाफा शानदार रहा है। कंपनी के गैस ट्रांसमिशन और नेचुरल गैस मार्केटिंग वॉल्यूम में बेहतरीन बढ़ोतरी देखने को मिली है। पावर सेक्टर में बेहतर मांग के चलते नेचुरल गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम बेहतर रहा है, वहीं पेटकेम और LPG सेगमेंट में ग्रोथ धीमी रही है। शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की रेटिंग बढ़ा दी है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए 255 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं सिटी ने खरीदारी की राय बरकरार रखते हुए 250 रुपये का लक्ष्य तय किया है। गेल का शेयर 3.09% चढ़ कर 240.97 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2024)
Add comment