शेयर मंथन में खोजें

ज्वेलरी (Jewellery) कंपनियों के शेयर टूटे

शेयर बाजार में ज्वेलरी कंपनियों के शेयर भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट बनी हुई है।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में ज्वेलरी क्षेत्र 17% तक लुढ़क गया है। केंद्रीय बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है। सोने पर आयात शुल्क 10% पर कायम है। 

शेयर बाजार में त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (TBZ) के शेयर भाव में तेज गिरावट बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 2:57 बजे यह 3.01% के नुकसान के साथ 163 रुपये पर है।

पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर भाव में भी गिरावट है। यह बीएसई में 3.56% की गिरावट के साथ 112.50 रुपये पर है। 

गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर में भी तेज गिरावट है। बीएसई में यह 5.71% के नुकसान के साथ 73.45 रुपये पर है। 

तारा ज्वेल्स (Tara Jewels) के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 1.65% की कमजोरी के साथ 95.25 रुपये पर है। 

विन्सम डायमंड्स ऐंड ज्वेलरी (Winsome Diamonds & Jewellery) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। बीएसई में यह 4.92% के नुकसान के साथ 2.90 रुपये पर है।

श्री गणेश ज्वेलरी (Shree Ganesh Jewellery) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 6.53% के नुकसान के साथ 32.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख