मंगलवार को सन फार्मा और टाटा स्टील खरीदें : सिमी भौमिक
तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 08 दिसंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) और टाटा स्टील (Tata Steel) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
ओम कैपिटल (Aum Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए वलेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering), तारा ज्वेल्स (Tara Jewels), कैर्न इंडिया (Cairn India), मान इन्फ्रा (Man Infra) और एनसीसी (NCC) में खरीदारी की सलाह दी है।