शेयर मंथन में खोजें

क्या एचडीएफसी स्मॉल कैप 250 ईटीएफ ₹100 करोड़ कमाएगा? जानिए विशेषज्ञ का जवाब

बाजार निवेशक अंशुल श्रीमल्ली जानना चाहते हैं कि क्या एचडीएफसी स्मॉल कैप 250 ईटीएफ ₹100 करोड़ बन पाएगा? आइए, ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग (Tradeswift Broking) के निदेशक संदीप जैन (Sandeep Jain) से जानते हैं कि उनका इस सवाल पर क्या कहना है?

बाजार विश्लेषक का कहना है कि अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपये एचडीएफसी स्मॉल कैप (HDFC Small Cap 250 ETF) में लगाता है और 30 साल का लंबा समय देता है, तो यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि इससे कितने गुना रिटर्न मिल सकता है। अक्सर निवेशक 25–26% जैसे बड़े रिटर्न की उम्मीद करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि किसी भी इंडेक्स या ETF से इतना ऊँचा रिटर्न लंबे समय तक मिलना बेहद कठिन है।

यह भी समझना जरूरी है कि जोखिम (Risk) और प्रतिफल (Return) हमेशा जुड़े होते हैं। जब भी रिटर्न 18% से ऊपर जाता है, उसमें जोखिम भी बहुत अधिक होता है।  कुल मिलाकर, HDFC Small Cap 250 ETF जैसे निवेश में 30 साल तक बने रहने पर 15–18% का वार्षिक रिटर्न एक वास्तविक उम्मीद हो सकती है। 


(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"