जीएसटी युक्तिकरण का बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा? मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी से जानें कंपनियाँ कर कटौती का लाभ ग्राहकों तक कितनी हद तक पहुँचाएंगी।
मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी ने कहा कि हाल ही में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर कई घोषणाएँ हुई हैं, लेकिन इनका असर अभी तक निफ्टी या अन्य उद्योगों के शेयर दामों में स्पष्ट नहीं दिखा है। बाजार में यह सवाल उठ रहा है कि कंपनियाँ कर कटौती का लाभ ग्राहकों तक कितनी हद तक पहुँचाएंगी। खासतौर पर बीमा क्षेत्र में आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) क्लेम को लेकर अनिश्चितता है। नई पॉलिसियों पर अधिग्रहण लागत (कॉस्ट ऑफ एक्विजिशन) पहले जैसी ही या थोड़ी अधिक रहने की संभावना है, जिससे बीमा कंपनियों के राजस्व पर तुरंत असर नहीं दिखेगा, लेकिन उपभोक्ताओं के प्रीमियम पर असर हो सकता है।
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)