शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानिए एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) शेयर और फ्यूचर पोटेंशियल के साथ इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए?

अनुराग जानना चाहते हैं कि उन्हें एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह समझना ज़रूरी है कि आईटी सेक्टर फिलहाल तेज गति से नहीं चल रहा। हालांकि कुछ दिनों की रैली दिखाई देती है, लेकिन उसका कारण ज्यादा सेक्टरल मजबूती नहीं बल्कि बाजार में भावनात्मक उछाल है। अनुराग अभी भी अपने निवेश पर नुकसान में हैं और स्टॉक को अपने खरीद स्तर तक आने के लिए यहां से लगभग 10% ऊपर जाना होगा। यानी रिकवरी तुरंत नहीं दिख रही। निवेशकों के लिए सबसे समझदारी भरा कदम यह है कि वे अगले कुछ क्वार्टर के परिणामों पर बारीकी से ध्यान दें। अगर सेल्स ग्रोथ 8–10% से ऊपर जाती है, प्रॉफिट मार्जिन स्थिर रहता है और ऑर्डर बुक मजबूत दिखती है, तभी स्टॉक के रुझान में वास्तविक बदलाव आएगा।


(शेयर मंथन, 22 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख