शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही के नतीजों के बाद IRCTC के शेयर की चाल - जानें एक्सपर्ट की राय

हाल ही में IRCTC का रिजल्ट आया है। नतीजों को देखते हुए साफ दिखाई दे रहा है कि मुनाफे में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। पिछली बार 3.40 करोड़ का प्रॉफिट था, जबकि इस बार 3.30 करोड़ पर आ गया है। यानी मुनाफे में गिरावट आई है। मार्जिन में सुधार की संभावना जरूर है, लेकिन ग्रोथ की गति धीमी है, जो लंबे समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसके बावजूद शेयर का वैल्यूएशन 40-45 गुना तक जा चुका है, जो कि बहुत महंगा माना जाएगा। इतने ऊंचे वैल्यूएशन पर निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। अब सवाल यह है कि इस समय निवेशकों को क्या करना चाहिए? जानें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का क्या कहना है?

निवेशक ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर को लेकर सावल पूछा. जिसपे बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि अब अगर पोजिशनिंग देखें तो वर्तमान ट्रेंडलाइन पर बहुत कुछ करने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि सेल्स लगभग पूरी हो चुकी हैं और वैल्यूएशन भी पहले से ही बहुत ऊंचा है। ऐसे में अगर ट्रेंडलाइन से थोड़ा भी विचलन होता है तो शेयर करीब 650 स्तर तक फिसल सकता है, जो एक महत्वपूर्ण संकेत होगा। 

अगर हम रिट्रेसमेंट पर नजर डालें तो 78% का स्तर इस बार महत्वपूर्ण हो जाता है। भले ही सामान्यत: 78% को बहुत अहमियत न दी जाती हो, लेकिन इस बार यह स्तर ट्रेंडलाइन से मेल खा रहा है। जब दो पैरामीटर एक ही स्तर पर आ जाते हैं, तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए निवेशक को इसे ध्यान में रखना चाहिए।

 

(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख