Nifty Prediction for Monday: US Market में Recession के आसार, निफ्टी में क्या करें निवेशक?
Expert Shomesh Kumar: बाजार में शुक्रवार की गिरावट सिर्फ एफपीआई की वजह से नहीं थी। ये उससे कुछ ज्यादा था। हमें बाजार में पहले से भी करेक्शन की आशंका थी, उसकी वजह कुछ भी हो सकती है। मेरा मानना है कि ये अमेरिकी बाजारों से चला करेक्शन है और सितंबर माह में बाजार में यू भी थोड़ा-बहुत करेक्शन रहता है।