शेयर मंथन में खोजें

SBI से लेकर ICICI बैंक तक... कौन सा बैंक दे रहा एफडी पर ज्यादा ब्याज?

ज्यादातर लोग एफडी को निवेश का बेहतर और सुरक्षित विकल्प मानते हैं। लेकिन सभी बैंकों में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर अलग-अलग होती है। समय-समय पर बैंक इन पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव भी करते रहते हैं। मसलन, यस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर विशेष अवधि के लिए एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती 25 आधार अंकों (बीपीएस) की हुई है।

इस बदलाव के बाद यस बैंक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.25 से 7.75 % और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 से 8.25% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 18 महीने की एफडी पर बैंक 7.75 और 8.25% की दर से ब्याज दे रहा है। आइये, जानते हैं कि और कौन-कौन से बैंक किस दर से एफडी पर ब्याज दे रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य लोगों को 3.50% से 7.10% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.60% तक की दर से ब्याज दे रहा है। इस बैंक की एक खास योजना है जिसका नाम 'अमृत कलश' है। अगर आपने 12 अप्रैल 2023 के बाद इस योजना में पैसा जमा किया है तो आपको 7.10% ब्याज मिलेगा। अगर आप बुजुर्ग हैं तो आपको 7.60% ब्याज मिलेगा। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक है।

एचडीएफसी बैंक

इसी तरह, एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों को 3% से 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.85% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। यह बैंक 2 वर्ष 11 महीने से 35 महीने की अवधि के लिए जमा पर क्रमशः 7.25% और 7.75% की उच्चतम वार्षिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक

वहीं आईसीआईसीआई बैंक आम लोगों को 3% से 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.80% की दर से ब्याज देता है। इस बैंक में 15 महीने से 18 महीने के लिए पैसा जमा करने पर आम लोगों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों 7.80% की दर से ब्याज मिलेगा।

पीएनबी

जबकि, पंजाब नेशनल बैंक आम लोगों को 3.50% से 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% तक की दर से ब्याज देता है। इस बैंक में 400 दिनों के लिए पैसा जमा करने आम लोगों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% तक की दर से एफडी पर ब्याज मिलेगा।

(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख