विजय शंकर जानना चाहते हैं कि उन्हें डीसीबी बैंक (DCB Bank) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पीटीसी इंडिया और डीसीबी बैंक दोनों ही मौजूदा वैल्यूएशन पर महंगे नहीं दिखते। सेक्टरल सेंटिमेंट और हालिया रैली ने कीमतें जरूर ऊपर ले गई हैं, लेकिन फंडामेंटल्स और ऐतिहासिक पैरामीटर को देखें तो दोनों स्टॉक्स अभी भी औसत से ऊपर मूल्यांकन के दायरे में नहीं आते। लंबे समय के नजरिए वाले निवेशक इन स्टॉक्स में वैल्यूएशन के बजाय एनपीए ट्रेंड, क्रेडिट ग्रोथ और सेक्टर आउटलुक को प्राथमिकता देकर निर्णय ले सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)