मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी से जानें कंपनियाँ कर कटौती का लाभ ग्राहकों तक कितनी हद तक पहुँचाएंगी। जानें 2025 के लिए मल्टीबैगर स्टॉक कौन है?
मयूरेश जोशी का कहना है कि यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी बेहतर प्राइसिंग (कीमत निर्धारण) के कारण अपने टॉप लाइन ग्रोथ (कुल राजस्व) को बढ़ा सकती है। इनपुट लागतों में नरमी आने से ईबीआईटीडीए (EBITDA) और ईबीआईटीडीए मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। प्रबंधन का नजरिया भी काफी सकारात्मक दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी का फूड बिजनेस चार से पाँच गुना तक बढ़ सकता है, जिससे उच्च मार्जिन के साथ अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है। इन सभी कारणों को देखते हुए कंपनी की बॉटम लाइन ग्रोथ (शुद्ध लाभ) भी मजबूत रहने की उम्मीद है।
(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)