शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स के शेयर में दीर्घकालिक निवेश पर विशेषज्ञ सोमेश कुमार की राय

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा मोटर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास पर्सिस्टेंट के 1050 शेयर हैं, 771 रुपये का भाव है और उन्होंने इसे लंबी अवधि के नजरिये से लिया हुआ है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाटा मोटर्स की शुरुआती बड़ी कामयाबी का सबसे बड़ा कारण जगुआर लैंड रोवर (JLR) का अधिग्रहण और उसका चीन में मजबूत सेल्स नेटवर्क था। इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भी शुरुआती बढ़त ली, जिससे उन्हें फायदा हुआ। लेकिन अब तस्वीर थोड़ी बदल गई है। पहले टाटा मोटर्स को ‘नेक्स्ट एंट्रेंट’ होने का फायदा मिला था, लेकिन अब EV सेगमेंट में कई नई और मजबूत कंपनियाँ आ चुकी हैं। हालांकि ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ टाटा मोटर्स को जरूर फायदा पहुंचाएगी। ऑटो सेक्टर में हर कंपनी को समय-समय पर अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है। टाटा मोटर्स जैसी पुरानी कंपनी के पास मजबूत ब्रांड, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मार्केट प्रेजेंस है।


(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख