साक्षी मित्तल जानना चाहते हैं कि उन्हें साम्ही होटल्स आईटीसी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? दोनों शेयरों में लंबी अवधि के निवेश के लिए कौन सा बेहतर है? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि दोनों ही कंपनियाँ होटल इंडस्ट्री में मजबूत ब्रांड हैं और उनकी संभावनाएँ अच्छी दिखती हैं। लेकिन जब बात वैल्यूएशन की आती है तो तस्वीर बदल जाती है। आईटीसी होटल फिलहाल लगभग 80 गुना प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सामही होटल की वैल्यूएशन तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जा रही है। हालांकि सामही होटल का डाटा अभी नया है और यह ऋण आधारित (डेब्ट फंडेड) मॉडल पर काम करता है, इसलिए इसका डेब्ट-इक्विटी अनुपात थोड़ा ज्यादा है। इसके बावजूद मौजूदा वैल्यूएशन के आधार पर सामही होटल आईटीसी होटल से कुछ बेहतर स्थिति में दिखाई देता है। अगर वैल्यूएशन और ग्रोथ दोनों को देखें तो फिलहाल सामही होटल की स्थिति आईटीसी होटल की तुलना में अधिक आकर्षक लगती है।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)