सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें एंथम बायोसाइंस (Anthem Bioscience) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 680 रुपये के भाव पर 75 शेयर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स तरह की कंपनियाँ रिसर्च आधारित बिजनेस मॉडल पर चलती हैं। मॉलिक्यूल्स की संख्या बढ़ना अपने आप में अच्छी बात है, लेकिन कौन-सा मॉलिक्यूल सफल होगा और कौन नहीं। इसका अनुमान कंपनी को भी पहले से नहीं होता। रिसर्च लगातार चलती है, कई मॉलिक्यूल सफल हो जाते हैं और कई पाइपलाइन में ही रह जाते हैं। यही कारण है कि ऐसे बिजनेस में प्राकृतिक तौर पर काफी वोलैटिलिटी रहती है। कंपनी का वैल्यूएशन इस समय सबसे बड़ी चिंता का विषय है। एंथम बायोसाइंस फिलहाल एक जोखिमभरा निवेश है। बिजनेस मॉडल रिसर्च–ड्रिवन है, मॉलिक्यूल्स का भविष्य अनिश्चित है, ग्रोथ मॉडरेट हो रही है और वैल्यूएशन अभी भी अत्यधिक ऊँचा है। यह "नॉट अ सेफ प्लेस टू बी" की श्रेणी में आता है।
(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)