शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों में आपका निवेश कितना सुरक्षित है?

हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस चर्चा के केंद्र में है। इंडिगो के मामले में 2,000 से अधिक फ्लाइट्स के कैंसिल होने से लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं। ऐसे में जानते है कि शेयरों में आगे क्या होने वाला है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इंडिया की एविएशन इंडस्ट्री की हकीकत यह है कि इंडिगो के पास लगभग 65% मार्केट शेयर है। इसका अर्थ है कि देश में जितनी भी घरेलू उड़ानें होती हैं, उनमें से दो-तिहाई इंडिगो ही ऑपरेट करता है। यही कारण है कि यात्रियों के पास वास्तविक विकल्प बहुत सीमित हैं। जिस तरह मोबाइल नंबर लेने के बाद टेलीकॉम कंपनी बदलना मुश्किल हो जाता है, उसी तरह एविएशन में भी ग्राहक किसी एक स्थापित कंपनी की फ्रिक्वेंसी और नेटवर्क पर निर्भर हो जाते हैं। शेयर बाजार के दृष्टिकोण से देखें तो इंडिगो के स्टॉक में हाल की गिरावट लगभग 6000 से 5300 के आसपास तक रही है। यह गिरावट अभी तक के न्यूज़-फैक्टर को लगभग पूरी तरह प्राइस में शामिल कर चुकी है। यानी, परमानेंट डेंट की आशंका कम है।


(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख