शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में दबाव, सेंसेक्स 241, निफ्टी 72 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 525 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.5% का उछाल रहा।

 यूरोप के बाजारों में 1.5-2% तक की तेजी दर्ज हुई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बाजार ने थोड़ी देर में ही पूरी बढ़त गंवा दी।बाजार में लगातार गिरावट का आज तीसरा दिन रहा। खास बात यह रही कि निफ्टी में न केवल कारोबार के दौरान 18,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा बल्कि इसके नीचे बंद भी हुआ। डायग्नोस्टिक शेयरों की कल की तेजी आज कमजोर बाजार में खत्म होती दिखी। आज के गिरावट में ऑटो, मेटल, सरकारी बैंक और रियल्टी सेक्टर का योगदान रहा। सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,637 का निचला स्तर जबकि 61,464 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,068 का निचला स्तर जबकि 18,319 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,231 का निचला स्तर जबकि 42,933 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.39% या 241 अंक गिर कर 60,826 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.39% या 72 अंक गिर कर 18,127 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.49% या 209 अंक गिर कर 42,409 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 60 अंक संभला। सेंसेक्स में भी निचले स्तर से करीब 200 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 170 अंक संभला।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.38%, एमऐंडएम (M&M) 2.51%, बजाज फिनसर्व 2.37% और टाटा मोटर्स 2.02% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक 0.89%, ग्रासिम 0.69%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 0.43% और एसबीआई लाइफ 0.84% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में थायरोकेयर रहा जिसमें करीब 10.99% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं बंधन बैंक के 8897 करोड़ रुपये के एनपीए (NPA) पोर्टफोलियो के लिए एआरसी (ARC) से 801 करोड़ रुपये की बाइंडिंग बोली मिली। शेयर 4.69% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। अजंता फार्मा में 21.9 लाख शेयरों का ब्लॉक डील हुआ, जो करीब 1.7 फीसदी इक्विटी के बराबर है। ब्लॉक डील के बाद शेयर 4.74% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा वॉकहार्ट 4.69% और लिंडे इंडिया 4.61% तक चढ़ कर बंद हुआ।

वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। कोटीन शिपयार्ड 8.99%, आरसीएफ (RCF) 7.42%, गॉडफ्रे फिलिप्स 6.45% और त्रिवेणी टर्बाइन 6.95% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली उसमें जीआईसी (GIC) 4.61%, पीएनबी हाउसिंग 4.25%,जुबिलेंट फूड 2.42% और स्पार्क (SPARC) 2.45% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर, 2022)

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"