शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस के 9 कागजी शेयर हैं, डिमैट कराने पर क्या मुझे बोनस भी मिलेगा?

मेरे पास साल 2009 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के 9 शेयरों के प्रमाणपत्र हैं। अब मुझे वो बेचने हैं। जब ब्रोकर से संपर्क किया तो उसने कहा कि आपको डिमैट खाता खोलना होगा। अब आपसे मुझे यह जानना है कि 2009 से अब तक बोनस या कुछ और मुझे मिलेगा या जो 9 शेयर हैं वही मेरे डीमैट में आयेंगे?
- राजेश

धर्मेश शाह की सलाह :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अपने इन शेयरों के बारे में आप ध्यान दें कि कंपनी ने नवंबर 2009 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। अगर आपने रिलायंस के शेयर इस बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 26 नवंबर 2009 से पहले खरीदे थे तो आप बोनस शेयरों के अधिकारी होंगे और आज की तारीख में आपके नाम से रिलायंस के 18 शेयर होंगे। धर्मेश शाह, आईसीआईसीआई डायरेक्ट (Dharmesh Shah, ICICI Direct)

(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2015)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए sawal@sharemanthan.com पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख