शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से शिव सीमेंट शेयर का विश्लेषण, इस स्टॉक को खरीदने से क्यों बचें?

सुशील जानना चाहते हैं कि उन्हें शिवा सीमेंटके शेयर में आगे क्या करना चाहिए? शिवा सीमेंट एक पुरानी कंपनी है, जिसका बाज़ार पूंजीकरण लगभग 900 करोड़ रुपये है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि यह कंपनी लंबे समय से मौजूद है, लेकिन इसके वित्तीय आंकड़ों को देखने पर कई सवाल उठते हैं। सीमेंट उद्योग में यदि जीएसटी या अन्य सेक्टर-टेलविंड (यानी सकारात्मक रुझान) आते हैं, तो निवेशकों के सामने अक्सर यह प्रश्न खड़ा होता है कि क्या उन्हें छोटे आकार की कंपनियों में निवेश करना चाहिए या बड़े, स्थापित खिलाड़ियों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

निवेश के दृष्टिकोण से कम-से-कम इतना जरूरी है कि कंपनी परिचालन स्तर पर यानी EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation, and Amortization) में मुनाफा दर्ज कर रही हो। लेकिन शिवा सीमेंट की स्थिति इतनी असंगत है कि इसमें लगातार घाटे नज़ॉर आते हैं।


(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख