नितिन कोहली जानना चाहते हैं कि उन्हें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल ही में मॉनसून की स्थिति ने उर्वरक कंपनियों पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाला है। शुरुआती मॉनसून बेहतर रहा था, जिससे किसानों में बोआई की गतिविधियाँ तेज़ हुईं और फर्टिलाइजर की माँग में भी बढ़ोतरी देखी गई। इसी कारण निवेशकों का ध्यान इस सेक्टर की कंपनियों, खासकर दीपक फर्टिलाइजर्स, पर केंद्रित है।
निवेशकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी रिस्क टॉलरेंस यानी जोखिम उठाने की क्षमता को समझना है। यदि किसी को ₹100–150 की गिरावट से परेशानी होती है, तो उन्हें इस स्टॉक में बहुत सतर्क रहना चाहिए। वहीं, जिन निवेशकों की निवेश अवधि लंबी है और जोखिम उठाने की क्षमता अधिक है, उनके लिए यह स्तर आकर्षक हो सकता है।
दीपक फर्टिलाइज़र्स की मौजूदा स्थिति संतुलित है। मॉनसून और फसल कटाई का सीजन इसके लिए प्रमुख ट्रिगर रहेंगे। तकनीकी रूप से यह स्टॉक सपोर्ट ज़ोन के आसपास है और लंबी अवधि के निवेशकों को अपनी रणनीति सोच-समझकर बनानी चाहिए।
(शेयर मंथन, 08 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)