शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर विश्लेषण, क्या यह निवेशकों के लिए दीर्घकालिक रणनीति अपनानी चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें किर्लोस्कर ऑयल इंजन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार के हालात को देखते हुए किर्लोस्कर ऑयल इंजन के स्टॉक का रेजिस्टेंस स्तर 980 अंकों पर माना जा रहा है। जब तक यह स्टॉक 980 के ऊपर मज़बूती से बंद नहीं होता, तब तक इसके लिए 940 के स्तर पर लोअर हाई बनने की संभावना है। उनका कहना है कि मार्केट कैप और बिक्री के प्रतिशत के आधार पर वैल्यूएशन को समझना निवेशकों के लिए जरूरी है। मौजूदा स्थिति में यदि बिक्री में 5–8% की निरंतर वृद्धि होती है तो यह स्टॉक लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दे सकता है। हालांकि, मौजूदा कीमतों पर निवेश करते समय सावधानी और उचित विश्लेषण आवश्यक है।


(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख