शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कैप्लिन पॉइंट लैब्स शेयर में दीर्घकालिक निवेशकों के लिए तकनीकी और वित्तीय अंतर्दृष्टि

हेमांगी जानना चाहते हैं कि उन्हें कैपलिन प्वाइंट लैब्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कैप्लन पॉइंट लैबोरेट्रीज के शेयर में हाल ही में तेजी देखने को मिली है, लेकिन साथ ही इसकी वैल्यूएशन (मूल्यांकन) को लेकर निवेशकों के बीच चिंता भी बढ़ी है। कंपनी की बिक्री में सुधार देखा जा रहा है और स्वास्थ्य, फार्मा व डायग्नोस्टिक सेक्टर में लंबे समय से बने हुए टेलविंड (Tailwinds) इसका साथ दे रहे हैं। इसी कारण कैप्लन पॉइंट को थोड़ा प्रीमियम वैल्यूएशन भी मिल सकता है। कैप्लन पॉइंट लैबोरेट्रीज का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी अपनी मार्जिन, बिक्री और एसेट टर्नओवर को कितना बेहतर कर पाती है। अगर कंपनी इन तीनों फैक्टरों में सुधार करती है तो लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन के कारण अल्पावधि में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी।


(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख