शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मार्केट एक्सपर्ट से जानें मारुति के शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें मारुति के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मारुति सुज़ुकी के शेयर ने हाल ही में 12,000 रुपये से लगातार खरीदारी के चलते मज़बूत उछाल दर्ज की है और अब यह 15,000 रुपये के स्तर को छूने की तैयारी में दिखाई दे रहा है। 15,000 रुपये के स्तर पर निवेश करना किसी ‘टॉस’ जैसा है। नतीजे दोनों तरफ हो सकते हैं। तकनीकी चार्ट्स पर यह स्टॉक मज़बूत ब्रेकआउट दिखा रहा है और यह ब्रेकआउट भी गैप के साथ हुआ है। इसके बावजूद, अगले दो हफ्तों में बाज़ार की दिशा नवरात्रि और जीएसटी दरों में बदलाव जैसी खबरों पर निर्भर रहेगी। 

निवेशकों को यह समझना जरूरी है कि इस समय मारुति सुज़ुकी का शेयर मजबूत स्थिति में है लेकिन ऊँचे स्तरों पर जोखिम भी बढ़ा हुआ है। अल्पकालिक निवेशक तेज़ उतार-चढ़ाव से फ़ायदा उठा सकते हैं, जबकि दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह समय सावधानी से कदम उठाने का है। 15,000 रुपये के ऊपर स्थिर क्लोज़िंग और मज़बूत वॉल्यूम्स इस बात का संकेत होंगे कि स्टॉक आगे भी रफ्तार पकड़ सकता है।


(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख