शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पीसीबीएल केमिकल्स शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट की क्या सलाह है?

सुनील कुमार जानना चाहते हैं कि उन्हें पीसीबीएल केमिकल्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास पीसीबीएल के 200 शेयर हैं, जिन्हें उन्होंने 445 रुपये के भाव पर खरीदा था। उनका नजरिया लंबी अवधि का है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पीसीबीएल का कारोबार कार्बन ब्लैक उत्पादन से जुड़ा है, जो टायर और रबर उद्योग का एक अहम घटक है। यह सेक्टर व्यापक रूप से केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। मौजूदा समय में इस सेक्टर में ओवरसप्लाई की स्थिति बनी हुई है, यानी मांग की तुलना में आपूर्ति अधिक है। ऐसे माहौल में कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव बढ़ जाता है और सेक्टर की वृद्धि दर सीमित हो जाती है। केमिकल या कार्बन ब्लैक जैसे सेगमेंट में फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं दिख रहा है जो शेयर को ऊंची दिशा में ले जा सके। पीसीबीएल फिलहाल “होल्ड या लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट” श्रेणी का स्टॉक नहीं है। निवेशकों को इसमें केवल टेक्निकल संकेतों और बाजार के मूड के अनुसार शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग करनी चाहिए, और 445 रुपये के स्तर पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।


(शेयर मंथन, 02 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख