शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ओसवाल पंप्स शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह क्या है, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

मोहित यादव जानना चाहते हैं कि उन्हें ओसवाल पंप्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि ओसवाल पंप्स एक मध्यम आकार की कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 800 करोड़ रुपये के आसपास है। यह कंपनी मुख्य रूप से पंप निर्माण के क्षेत्र में कार्य करती है और इसका बड़ा हिस्सा कृषि एवं कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में देखा जाए तो कैपिटल गुड्स सेक्टर ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब इस सेक्टर ने एक तरह से अपनी साइकिल पूरी कर ली है। सरकार द्वारा किए गए बड़े कैपेक्स (Capital Expenditure) के चलते इस सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी, पर अब जब वह चरण समाप्त हो चुका है, तो इस क्षेत्र को आगे बढ़ने के लिए एक नए ट्रिगर की आवश्यकता है। यह ट्रिगर शायद निजी कंपनियों के कैपेक्स या उपभोग (Consumption) में बढ़ोतरी के रूप में आ सकता है। अभी के लिए ओसवाल पंप्स में निवेश करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कंपनी और सेक्टर दोनों ही अपने संक्रमण काल में हैं।


(शेयर मंथन, 02 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख