शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

CAMS शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

कपिल जानना चाहते हैं कि उन्हें सीएएमएस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि CAMS के ताजातरीन नतीजों के बाद बाजार की प्रतिक्रिया कुछ खास उत्साहजनक नहीं रही है। कंपनी ने इस तिमाही में लगभग 19% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है, लेकिन यदि इसे तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखा जाए तो राजस्व में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, मार्जिन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसने कंपनी के मुनाफे को कुछ हद तक सहारा दिया है। कुल मिलाकर, कंपनी के परिणामों को “मिश्रित” (mixed) कहा जा सकता है न तो बहुत निराशाजनक और न ही बहुत प्रभावशाली। AMS के मौजूदा नतीजे स्थिर लेकिन बहुत आकर्षक नहीं हैं। स्टॉक फिलहाल एक समेकन (consolidation) चरण में है और दीर्घकालिक निवेशकों को धैर्य के साथ सही स्तर या बाजार संकेतों का इंतजार करना चाहिए।


(शेयर मंथन, 04 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख