शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेके बैंक शेयर एक साल में कितना रिटर्न दे सकता है, जानिए विशेषज्ञ की राय

अंकुर मोदी जानना चाहते हैं कि उन्हें जेके बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 105 रुपये के स्तर पर इस बैंक में निवेश किया है और उनका समय-फ्रेम एक साल का है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मौजूदा स्थिति में इस शेयर से क्या उम्मीद रखी जाए। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल ही में जेके बैंक के शेयर पर निवेशकों का ध्यान एक बार फिर केंद्रित हुआ है। बैंक का हालिया तिमाही परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और कंपनी ने लगभग 5% की लाभ वृद्धि दर्ज की है। फिलहाल बैंक के फाइनेंशियल्स स्थिर हैं, लेकिन कोई बहुत बड़ा ग्रोथ ट्रिगर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा।  वैल्यूएशन पहले से ही मौजूदा भावों में काफी हद तक फैक्टर हो चुका है, जिससे आगे की तेजी सीमित दिखती है। जे एंड के बैंक के लिए एक साल का दृष्टिकोण मध्यम रूप से सकारात्मक लेकिन सीमित अपसाइड वाला है। निवेशक अगर इस शेयर में पहले से निवेशित हैं, तो धैर्य रख सकते हैं, लेकिन नए निवेश के लिए फिलहाल यह स्टॉक बहुत आकर्षक नहीं दिखता।


(शेयर मंथन, 07 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख