शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अवनी जानना चाहतेी हैं कि उन्हें बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स इन दिनों निवेशकों की निगाह में है, खासकर उन लोगों के लिए जो “रिन्यूएबल” नाम सुनते ही इसमें लंबी अवधि की संभावनाएं तलाशने लगते हैं। लेकिन इस कंपनी के वर्तमान वैल्यूएशन (मूल्यांकन) को समझना आसान नहीं है, क्योंकि मौजूदा वित्तीय प्रदर्शन उस प्राइसिंग को सही ठहराता नहीं है। कंपनी के हालिया नतीजों पर नज़र डालें तो ऑपरेशनल स्तर पर इसका मार्जिन काफी कम है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स फिलहाल हाई-रिस्क, टैक्टिकल बेट (Tactical Bet) है। लंबी अवधि के निवेशकों को इसमें जल्दबाजी से बचना चाहिए और तब तक प्रतीक्षा करनी चाहिए जब तक कंपनी की क्षमता विस्तार योजनाओं के वास्तविक नतीजे दिखने न लगें।


(शेयर मंथन, 08 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख