शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी आईटी या बैंकिंग में से कौन सा शेयर अगली स्टॉक मार्केट रैली को आगे बढ़ाएगा?

बीते सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद बैंकिंग सेक्टर ने मजबूती के संकेत दिए हैं। जहां निफ्टी बैंक ने सप्ताह के अंत में वापसी की, वहीं आईटी सेक्टर में कमजोरी का सिलसिला जारी रहा।

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि चार कारोबारी दिनों के इस सप्ताह में बैंक निफ्टी ने दो दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि दो दिनों में गिरावट रही। कुल मिलाकर, बैंक निफ्टी एक सीमित दायरे में स्थिर दिखाई दिया, जो निवेशकों के लिए राहत का संकेत है। बैंकिंग सेक्टर धीरे-धीरे स्थिरता की ओर बढ़ रहा है और 56,000–58,000 के दायरे में महत्वपूर्ण निर्णय स्तर बना हुआ है। वहीं, आईटी सेक्टर अभी भी दबाव में है और इसमें निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। आने वाले सप्ताह में बैंकिंग स्टॉक्स में चुनिंदा खरीदारी और आईटी में सीमित रेंज में ट्रेडिंग की रणनीति अपनाना अधिक विवेकपूर्ण रहेगा।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख