Bank Nifty-Nifty Prediction: निफ्टी में 38% करेक्शन पूरा, वापसी के रास्ते पर बाजार
Expert Shomesh Kumar : बाजार में अभी निचले स्तर पर खरीदारी का माहौल है, लेकिन छोटी अवधि में उतार-चढ़ाव के दौर आते रहेंगे। मिडकैप और स्मॉलकैप में जब तक मजबूती बनी हुई है, तब तक हमें साफतौर पर ये मानकर चलना होगा कि बाजार वापसी के रास्ते पर चल रहे हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ कि निफ्टी 38% करेक्शन को पूरा मान रहा है और व्यापक स्तर पर बाजार का माहौल अनुकूल हो गया है। निफ्टी को 19500 से 19300 के दायरे में सपोर्ट बन जायेगा।