क्या है Midcap Fund Nippon India Growth Fund की निवेश रणनीति : फंड मैनेजर रूपेश पटेल से बातचीत
28 साल पुराने निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। इसकी स्थापना के समय से, यानी बीते 28 वर्षों का औसत वार्षिक प्रतिफल (रिटर्न) 22.2% का है, जबकि इसने 10 साल में 20%, 5 साल में 22.5%, 3 साल में 33.9% और 1 साल में 13.7% की दर से रिटर्न दिया है।