Central Depository Services (India) Ltd Share Latest News : ढाँचा सकारात्मक, तिमाही नतीजों का इंतजार करें
जितेंद्र बिरजदार : मैंने सीडीएसएल का शेयर 1589 रुपये में खरीदा था। इसे रखे रहें या बेच दें?
जितेंद्र बिरजदार : मैंने सीडीएसएल का शेयर 1589 रुपये में खरीदा था। इसे रखे रहें या बेच दें?
योगेश सिंह : हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आपका नजरिया कैसा है? इसमें छोटी और लंबी अवधि का लक्ष्य बतायें।
अक्षय कुमार सामंत्रा : मैंने एलटीआईमाइंडट्री के 2 शेयर 5536 रुपये के भाव पर खरीदे थे। अब इनमें 650 रुपये का घाटा हो रहा है। मैं इसे एक साल या इससे अधिक समय के लिए होल्ड कर सकता हूँ। मुझे अब इसमें क्या करना चाहिए होल्ड करूँ और इंतजार करूँ या बेच कर निकल लूँ?
Expert Shomesh Kumar : ब्याज दरों के संदर्भ में वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता है। यूएस 5 ईयर ईल्ड 5% के ऊपर है और 10 ईयर भी 5% तक पहुँचने वाला है। इस अनुमान से भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली कुछ और समय तक चल सकती है।
Expert Shomesh Kumar : मेरे अनुमान से निफ्टी बैंक के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। अभी के लिए इसमें 42700 के स्तर पर सपोर्ट मानकर उछाल की उम्मीद कर सकते हैं।
विनय मिश्रा : पीएसयू बैंक इंडेक्स पर आपका नजरिया क्या है?
गोपाल अग्रवाल : मैंने 1995 में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के 100 शेयर 24 रुपये के भाव पर खरीदे थे। ये बोनस इश्यू के बाद अब 600 हो गये हैं। इसका भविष्य अभी कैसा लग रहा है? मैं इसे अभी और होल्ड कर सकता हूँ।
Expert Shomesh Kumar : ये स्टॉक एक स्तर पर आकर अटक गया है और 400 रुपये के स्तर से फिसल कर 200 रुपये पर आ गया है। ये कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र की है, जो भविष्योन्मुखी है। लेकिन ये काफी महँगे भाव पर ट्रेड करता है।
हरि ओम, कानपुर : क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर क्या लंबी अवधि के लिए अच्छा रहेगा? कंपनी बुनियादी रूप से कैसी है?
सुशील आनंद : मैंने पैसालो डिजिटल के 200 शेयर 46 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसमें बने रहें या निकल जायें?
अमनप्रीत सिंह : मैंने रैडिको खेतान के 100 शेयर 750 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इस पर आपका नजरिया क्या है?
मुनीष शर्मा : रत्तनइंडिया पावर के बारे में बताइये।
अभय कुमार त्रिपाठी : शीला फोम जैसे जो शेयर मिडकैप-स्मॉलकैप की तेजी में भी नहीं चले, क्या वे आगे चलेंगे? अगर ऐसे शेयर हैं तो निकल जायें या इंतजार करें?
मेरे हिसाब से किसी भी आम निवेशक को अपने पोर्टफोलियो की संरचना शेयर बाजार के हिसाब से रखनी चाहिए। मतलब जो सेक्टर अच्छा प्रदर्शन की रहे हैं, उनकी हिस्सेदारी पोर्टफोलियो में अधिक होनी चाहिए। इनमें बैंक, ऑटो, सीमेंट, सॉफ्टवेयर, कैपिटल गुड्स और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर शामिल हो सकते हैं।
Expert Vijay Chopra : मेरा मानना है कि कुछ ऐसे स्टॉक हैं जिन्हें हर गिरावट में लेना चाहिए। इनमें सबसे पहला नाम टीसीएस का है। इसे अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त रक्षा क्षेत्र के स्टॉक जैसे एचएएल और बीडीएल मेरे पसंदीदा स्टॉक हैं।
इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो : मैंने एचडीएफसी बैंक के 37 शेयर 1545 रुपये में खरीदे हैं। यह मौजूदा बाजार भाव से कितना नीचे जा सकता है और एक साल में इसका लक्ष्य भाव क्या हो सकता है आपके अनुमान से ?
Expert Shomesh Kumar : एचडीएफसी बैंक में न कोई परेशानी आयी है और न इसके कामकाज या बैलेंसशीट में किसी तरह की उथल-पुथल है। इसके स्टॉक में मौजूदा सुस्ती विलय के बाद की परिस्थितियों का नतीजा है। यह कुछ समय की बात है और हमेशा के लिए यह स्थिति नहीं रहने वाली है। इसमें 1500 रुपये स्तर पर अच्छा सपोर्ट है और इसे यहाँ से नीचे नहीं जाना चाहिए। अगर किसी अपरिहार्य स्थिति में ये और फिसलता है, तो भी 1400 तक जाकर ये वापस लौट सकता है।
(शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)