Dollar vs Rupee : डॉलर डालर इंडेक्स कमजोर रुपया अभी और होगा मजबूत
डॉलर की चाल में वापसी नजर आ रही है और ये अनुमान के मुताबिक ही है। जिस तरह की तीखी गिरावट आयी थी इसमें उसी के अनुपात में वापसी कर रहा है और ये फिर से 102 डॉलर के आसपास तक पहुँच सकता है। लेकिन इसका रुख अब भी नीचे की ओर ही बना हुआ है।