

बीएसई में शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 854 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:36 बजे यह 1.24% की बढ़त के साथ 841 रुपये पर है।
बैंक ने आधार दर बढ़ा कर 10% कर दिया है, जो आज से प्रभावी होगा। इसके अलावा बीपीएलआर में भी 0.25 अंक की बढ़ोतरी की। इसके साथ ही सभी कंज्यूमर लोन के लिए फ्लोटिंग रेफरेंस रेट में भी 0.25 अंक का इजाफा किया। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2013)
Add comment