
एनआईआईटी टेक्नोलॉजी (NIIT Technologies) का 30 जून 2015 को समाप्त पहली तिमाही का नतीजा आ गया है। अच्छे परिणामों के बाद इसके शेयर में 15% तक की उछाल देखने को मिली है।
पिछले साल की पहली तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 44.82 करोड़ था जो इस वित्त वर्ष के पहली तिमाही में बढ़कर 72.27 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही पिछले वर्ष की पहली तिमाही का कुल आय भी 344.25 करोड़ से बढ़कर 393.64 करोड़ हो गया है। बीएसई में इसका शेयर 417.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह 419 रुपये पर खुला और दोपहर के कारोबार में 482 रुपये तक चढ़ गया। सत्र के अंत में इसका शेयर 47 रुपये या 11.20% की बढ़त के साथ 464 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment