
जापान में ब्याज दरों की कटौती के बाद शुक्रवार 29 जनवरी को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में शानदार तेजी रही। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 396.66 अंक (2.47%) की उछाल के साथ 16,466.30 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 107.28 अंक (2.38%) की तेजी के साथ 4,613.95 पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 46.88 अंक (2.48%) की बढ़त रही और यह 1,940.24 पर पहुँच गया।
जापान के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अपनी मानक ब्याज दर को घटा कर शून्य से नीचे ला दिया। इसका मतलब एक तरह से यही निकलता है कि बैंक ही कर्ज लेने वालों को भुगतान करेगा। बैंक ऑफ जापान (Bank of Japan) के इस कदम का उद्देश्य जापान की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना है। इस नकारात्मक ब्याज दर से बैंकों को इस बात का प्रोत्साहन मिलेगा कि वे कंपनियों को ज्यादा ऋण दें, जिससे कंपनियाँ ज्यादा निवेश कर सकेंगी और रोजगार बढ़ेगा। जापान के इस फैसले से तमाम एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार भी शुक्रवार को काफी मजबूत रहे।
इस बीच ताजा आँकड़ों के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था साल 2015 की चौथी तिमाही में कमजोर रही है। अमेरिका की जीडीपी विकास दर अक्टूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही में मात्र 0.7% की दर से बढ़ी है। इससे बाजार में यह धारणा मजबूत हुई है कि मार्च की बैठक में भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। इस धारणा ने भी शेयर बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद की। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2016)
Add comment