शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) को 239.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 239 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 14% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में जागरण प्रकाशन की प्रति शेयर आय (EPS) 11.94 रुपये होगी, जिस पर 20 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 239 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
जागरण प्रकाशन में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह एक प्रमुख मीडिया और संचार कंपनी है, जिसके हित अखबार, रेडियो, मैग्जीन, बाहरी विज्ञापनों, प्रचारक विपणन, इवेंट मैनेजमेंट और डिजिटल व्यवसायों में फैले हैं। यह समूह 100 से एडिशनों, 250 से अधिक उप-संपादकों के साथ 12 अखबार उत्पाद प्रकाशित करता है, जो देश के 15 राज्यों में स्थित 36 संयंत्रों से 5 भाषाओं में निकलते हैं।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जून में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का समेकित संचालन राजस्व 17.5% की बढ़त के साथ 557.99 करोड़ रुपये, विज्ञापन राजस्व 21% की बढ़त के साथ 411.26 करोड़ रुपये, प्रसार राजस्व 6.5% की बढ़त के साथ 107 करोड़ रुपये रहा। कंपनी प्रबंधन ने 15% के समेकित संचालन लाभ और शुद्ध मुनाफे की 20% ग्रोथ को बनाए रखने रखा है। साथ ही चुनावों के कारण कंपनी के विज्ञापन राजस्व में 20-25% की बढ़त रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी के रेडियो ग्रोथ ने भी ऊपर की चढ़ायी की है। रेडियो सिटी को नेतृत्व की स्थिति से प्रमुख शहरों, ब्रांड की ताकत और 4.5 करोड़ से अधिक श्रोताओं की साप्ताहिक पहुंच से मिलने वाला लाभ जारी है। नईदुनिया और मिड-डे से मिलने वाला लाभ भी कंपनी के लिए उम्मीद से अधिक रहा है। साथ ही कंपनी के डिजिटल राजस्व में भी 24% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख