शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच दायरे में कारोबार

वैश्विक बाजार में अच्छा कारोबार देखने को मिला। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा। 300 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में डाओ जोंस 200 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ। डाओ पर लगातार तीसरे दिन बढ़त पर कारोबार हुआ।

 नैस्डैक 0.5% फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में अच्छा कारोबार दिखा। फर्स्ट सिटीजन बैंक के SVB की खरीद की खबर से एक्शन और ज्यादा देखने को मिला। यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी रही। SGX (एसजीएक्स) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार होते दिखा। सेंसेक्स ने 57,495 का निचला स्तर छुआ वहीं 57,949 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 16914 का निचला स्तर जबकि 17062 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,326 का निचला स्तर तो 39,645 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.07% या 40 अंक गिर कर 57,614 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.20% या 34 अंक गिर कर 16,952 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.35% या 137 अंक चढ़ कर 39,568 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 7.09%, अदाणी पोर्ट्स 4.67%, टेक महिंद्रा 3.15% और हीरो मोटोकॉर्प 2.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 1.48%, इंडसइंड बैंक 1.92%, कोल इंडिया 1.25% और हिन्डाल्को 0.96% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एस्टेक लाइफसाइंसेज रहा जिसमें 9.66% तक की भारी गिरावट देखी गई। वहीं कल्याण ज्वैलर्स में भी 9.69% तक की भारी गिरावट रही। गिरावट की वजह ब्लॉक डील रहा जिसमें 2.82 Cr शेयरों के कई सौदे होते दिखे। यह करीब 2.7% इक्विटी के बराबर है। वहीं बड़े ऑर्डर मिलने से पीएनसी इन्फ्रा में 6.37% तो इमामी में 4% की तेजी रही।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। अदाणी पावर 5%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 5% और अदाणी टोटल गैस में 5% तक की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से डाग्नोस्टिक शेयरों में कल की तेजी आज थमती दिखी। विजया डायग्नोस्टिक में 9.79% तक की कमजोर देखी गई। इसके अलावा ट्रेडटूट्रेड (T2T) सेगमेंट में जाने से शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 6.91% तक की कमजोरी रही। वहीं बंधन बैंक 5.23% और स्टार हेल्थ 4.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं स्पार्क (SPARC) 6.17%, सीएसबी बैंक (CSB) 4.09%, टोरेंट पावर 4.96% और मणप्पुरम फाइनेंस 3.76% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 मार्च, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"