शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

संवत 2080 का शुभारंभ : मुहुर्त कारोबार में सेंसेक्स 355 और निफ्टी 98 अंक चढ़े

भारतीय शेयर बाजार में नये संवत का आरंभ अच्छा रहा और मुहुर्त कारोबार में बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दिखी। दीपावली की शुभ संध्या में शेयर बाजार मुहुर्त कारोबार के लिए एक घंटे तक खुले रहे।

इस विशेष सत्र में बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 355 अंक या 0.55% की वृद्धि हासिल की और 65,259 पर बंद हुआ। एनएसई के सूचकांक निफ्टी-50 ने 98 अंक या 0.51% की मजबूती हासिल की और 19,523 पर पहुँचा। बीएसई मिडकैप सूचकांक 217 अंक या 0.67% की बढ़त दिखाते हुए 32,783 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 437 अंक या 1.14% की उछाल के साथ 38,816 पर पहुँच गया।

20231112 NSE muhurat trading bell ringing ceremony

देश के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई में शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक यह मुहुर्त कारोबार चला। इस अवसर पर एक्सचेंजों में लक्ष्मी पूजा की गयी और दीपावली उत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एनएसई में आयोजित समारोह में अमेरिका के मुंबई स्थित काउंसलेट जनरल में डिप्टी प्रिंसिपल ऑफिसर माइकल श्रूडर, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीईओ नवनीत मुनोट, आईआईएम जम्मू के चेयरमैन मिलिंद कांबले और खिचड़ी की उल्लास भरी टीम (जेडी मजेठिया, आतिश कपाड़िया, सुप्रिया पाठक कपूर, अनंग देसाई, वंदना पाठक, राजीव मेहता) ने एनएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान के साथ एनएसई का घंटा बजा कर मुहुर्त कारोबार का आरंभ किया। 

20231112 BSE muhurat trading bell ringing ceremony

बीएसई में मुहुर्त कारोबार का आरंभ करने के लिए एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के एमडी एवं सीईओ दीनानाथ दुभाषी ने एक्सचेंज का घंटा बजाया। बीएसई के चेयरमैन एस. एस. मुंद्रा और एमडी एवं सीईओ सुंदररमण राममूर्ति ने इस अवसर पर बीएसई परिवार के सदस्यों और ग्राहकों को दीपावली और समृद्ध विक्रम संवत 2080 के लिए शुभकामनाएँ दीं। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"