शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हफ्ते की दमदार शुरुआत,बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी है। भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए।

 डाओ जोंस पर 350 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच 120 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक और S&P 500 सपाट बंद हुए। सिटीग्रुप ने 20,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना का ऐलान किया। दिसंबर PPI में 0.1% की गिरावट रही। पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। डाओ जोंस पिछले हफ्ते 0.3% चढ़ा, वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 1.8% तो नैस्डैक में 3.1% की तेजी दिखी। यूरोप के बाजार बढ़त पर बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,909 का निचला स्तर छुआ, वहीं 73,402 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,963 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,115 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,
825 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,248 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.05% या 759 अंक चढ़कर 73,328 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.93% या 203 अंक चढ़कर 22,097 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.94% या 448 अंक चढ़कर 48,158 पर बंद हुआ। आज के बाजार में आईटी शेयरों का बोलबाला रहा। विप्रो और एचसीएल टेक के बेहतर नतीजों ने बाजार में जोश भरा। लार्जकैप और मिडकैप आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। फार्मा शेयरों के अलावा रेलवे शेयरों में रफ्तार दिखी। टूरिज्म , तेल और गैस , पेपर शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 6.3%, ओएनजीसी (ONGC) 4.5%, एचसीएल टेक 3.2% और इन्फोसिस 2.36% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 3.6%, बजाज फाइनेंस 2.4%, बजाज फिनसर्व 1.2% और हिन्डाल्को 1.2% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईआरएफसी (IRFC) रहा जिसमें 16% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं एसजेवीएन (SJVN) 8.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कई दिनों के लगातार गिरावट के बाद 5.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।वहीं 0.5% इक्विटी सौदे के बाद जोमैटो के शेयर में 4.41% की गिरावट देखने को मिली।

वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें उषा मार्टिन रहा जिसमें 4.1% की गिरावट देखने को मिली। वहीं एक्साइड इंडस्ट्रीज 3.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें ओरेकल फाइनेंशियल 9%, ऑयल इंडिया 6%, एनएचपीसी (NHPC) 4.7% और इंडियन होटल्स 3.5% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 15 जनवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"