शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में भारी मुनाफावसूली, निफ्टी 333, सेंसेक्स 1053 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में तेजी की हैट्रिक रही। डाओ जोंस और एसऐंडपी (S&P) ने रिकॉर्ड बनाया।

 140 अंकों के उछाल के साथ डाओ जोंस पहली बार 38,000 के पार बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-0.75% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,234 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,039 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,192 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,750 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,886 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,580 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.47% या 1053 अंक गिर कर 70,370 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.54% या 333 अंक गिर कर 21,239 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 2.26% या 1043 अंकों की भारी गिरावट के साथ 45,015 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 500 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी से करीब 1700 करीब अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 1600 अंक फिसला।

 बेहतर नतीजों से निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला रहा जिसमें 7% तक की तेजी रही। वहीं भारती एयरटेल 3.2%, सन फार्मा 4.2% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 2.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 6.3%, कोल इंडिया 6%, ओएनजीसी (ONGC) 5% और अदाणी पोर्ट्स 4.6% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बोरोसिल रिन्युएबल रहा जिसमें 11% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं पेट्रोनेट एलएनजी (LNG) 5.4% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं केंद्र सरकार के पीएम सूर्योदय स्कीम के ऐलान से रिन्युएबल एनर्जी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। Waree Renewable में 5% और टाटा पावर में 0.70% तक की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें ज़ी एंटरटेनमेंट रहा जिसमें सोनी के साथ मर्जर टूटने से शेयर में 32% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं इरकॉन (IRCON) में 15 फीसदी तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा जनरल इंश्योरेंस कंपनी भी 9.3 फीसदी के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर नतीजों से रियल एस्टेट की कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में 9 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। 

कमजोर बाजार में भी जिन शेयरों में खरीदारी देखी गई उसमें करूर वैश्य बैंक जो 6 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ। वहीं स्टर्लिंग ऐंड विल्सन रिन्युएबल में 5 फीसदी की तेजी रही। मजबूत नतीजों से परसिस्टेंट सिस्टम्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही। वहीं जायडस लाइफसाइंसेज भी 3.6 फीसदी की बढ़त रही। लगातार कई हफ्तों से तेजी में रहे रेलवे शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली। आईआरसीटीसी (IRCTC) 8.33% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। राइट्स (RITES) का शेयर 10.17% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आरवीएनएल (RVNL) यानी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 9.94% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"