शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजट में प्रोत्‍साहन से आईआरईडीए, बोरोस‍िल और वारी रिन्‍यूवुबल्‍स के शेयर ने सर्वकालिक शिखर छुआ

आम चुनाव से पहले गुरुवार (01 फरवरी) को आये अंतरिम बजट में सरकार ने सौर ऊर्जा के इस्‍तेमाल पर प्रोत्‍साहन योजना पेश की है। इसके बाद आज बाजार में सौर ऊर्जा से संबंधित कंपनियों इंडियन रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd), बोरोसिल रिन्‍यूवेबल्‍स (Borosil Renewables Ltd) और वारी रिन्‍यूवेबल टेक्‍नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies Ltd) के शेयर के भाव सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुँच गये।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि 22 जनवरी को परिवारों की वार्षिक आय 15,000 से 18,000 रुपये तक बढ़ाने के लिए छत पर सौर पैनल लगाने की योजना की शुरुआत की थी। उन्‍होंने कहा कि इसे 1 करो़ड़ घरों में लागू किया जायेगा। उनकी इस घोषणा के बाद आईआरईडीए के शेयर 190.95 रुपये, बोरोसिल रिन्‍यूवेबल्‍स के शेयर 667.40 रुपये और वारी रिन्‍यूवेबल टेक्‍नोलॉजीज के शेयर 4031.55 रुपये के शिखर को छूने में कामयाब रहे। इस बीच टाटा पावर (Tata Power Company Ltd) के शेयर के भाव भी 396.40 रुपये सर्वोच्‍च शिखर पर पहुँच गये।

सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा क‍ि परिवार सौर ऊर्जा से मिलने वाली अतिरिक्‍त बिजली वितरण कंपन‍ियों को बेच सकते हैं। सरकार की ओर से पावर (ब‍िजली) क्षेत्र को दिये गये प्रोत्‍साहन के बाद अन्‍य ऊर्जा कंपनियों के स्‍टॉक में भी तेजी देखने को मिली।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India Ltd) के शेयर 266.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये और 12.00 बजे के आसपास 2.58% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एनटीपीसी का स्‍टॉक 0.82% की बढ़त के साथ 320.10 रुपये पर कारोबार करते रहे।

(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2024) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"