शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली,निफ्टी 166, सेंसेक्स 523 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। 170 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 55 फिसलकर बंद हुआ।

 वहीं S&P 500 ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार 5000 के ऊपर S&P 500 बंद हुआ। यूरोप के बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। इस पूरे हफ्ते चीन के बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा आज आज जापान, हैंगसेंग और सिंगापुर के बाजार में छुट्टी है। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 21,600 के नीचे भी फिसला। इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के लिए कई अहम आंकड़े आने वाले हैं। इसमें अमेरिका के जनवरी माह के महंगाई के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा अमेरिका की रिटेल बिक्री, IIP और ट्रेड आंकड़े भी जारी होंगे। UK की महंगाई और GDP के आंकड़े भी इस हफ्ते आने वाले हैं। साथ ही जापान के GDP आंकड़े भी आएंगे।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,922 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,756 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,575 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,832 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,634 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,748 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.73% या 523 अंक गिर कर 71,072 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.76% या 166 अंक गिर कर 21,616 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.65% या 752 अंक गिर कर 44,882 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया रहा जिसमें 5.5% की कमजोरी देखी गई। वहीं ओएनजीसी (ONGC) के शेयर में 4% तक का नुकसान देखने को मिला। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4.7% और बीपीसीएल (BPCL) 4.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल रहा जिसमें 2.75% तक की तेजी रही। वहीं डॉ रेड्डीज 2.5%, अच्छे नतीजों से डिवीज लैब 2.2% तक उछला। वहीं एचसीएल टेक 2.12% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

नतीजों के कारण जिन शेयरों में असर देखने को मिला एसजेवीएन (SJVN) रहा जिसमें 20% तक का निचला सर्किट छुआ। वहीं कमजोर नतीजों से एनएचपीसी (NHPC) में 15.4% तक की कमजोरी देखी गई। कमजोर नतीजे और गाइडेंस में कटौती से शेयर 13.5% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ है। वहीं हिन्दुस्तान कॉपर में 10% तक की कमजोरी देखी गई। बैंकिंग शेयरों पर पर आज अच्छा खासा दबाव देखने को मिला।

निफ्टी बैंक के गिरने वाले शेयरों में बंधन बैंक 7.5%, पंजाब नेशनल बैंक 5.25%, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.70% और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले बाजार में स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई। एनएलसी (NLC) इंडिया में 15%, एनएमडीसी स्टील 14%, राइट्स (RITES) 13% और अंबर एंटरप्राइजेज 11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। सरकारी शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली। ऑयल इंडिया 9.5%, सेल (SAIL) 8%,आरईसी (REC) 13% और एलआईसी (LIC) 5.3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कमजोर बाजार में भी जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 20%, राणे मद्रास 15%, जेएस डब्लू होल्डिंग 12% तक का उछाल दिखा। वहीं गॉडफ्रे फिलिप्स में 10% तक की मजबूती दिखी।

(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"